
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां दंतेवाड़ा DRG और इंद्रावती एरिया कमेटी प्लाटून नंबर 16 के बीच में मुठभेड़ हुआ. यह मुठभेड़ छिंदनार और पाहुरनार के जंगलों में हुआ. जिसमें जवानों ने एक 5 लाख रूपए के इनामी नक्सली को मार गिराया है इसकी पुष्टि एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने की है.
जानकारी के मुताबिक डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी गोलीबारी की जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया और शव बरामद किया है.
मृत नक्सली रामसू प्लाटून नंबर 16 का है. सेक्सन कमांडर व dvcm सदस्य मल्लेश का गार्ड है। मुठभेड़ स्थल से वाकी टाकी,पिस्टल और 5 किलो वजनी IED के साथ वायर भी बरामद किया गया।