
कोरिया। जिले के जनकपुर विकास खण्ड में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. वहीं अन्य बाइक सवार घायक हैं. जानकारी के अनुसार चांटी के राजेश साहू पिता महाप्रसाद साहू उम्र करीब 30 वर्ष अपने काम से बाइक सीडी डौन क्रमांक सीजी 16 डी 1251 समरजीत पाव को बैठाकर सीधी जा रहा था. वहीं कंजिया तरफ से आ रहे डिस्कवर सोल्ड बाइक सवार शिवकुमार सिंह उम्र करीब 35 वर्ष अपनी सरहज कमला सिंह को लेकर जनकपुर आ रहे थे की अचानक हाई स्पीड होने के कारण दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में राजेश साहू की घटना स्थल में ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर ले जाया गया। जहाँ घायलों का उपचार जारी है।
वहीं घटना स्थल में मौजूद आक्रोशित लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग के द्वारा जो कुटिया बैरियर बनाई गई है, उसके कारण ही यह घटना हो रही है. जहां दोनों तरफ से आने पर सामने की सड़क नहीं दिख पाती है, जिसके कारण ऐसी दुर्घटना होनी की सम्भावना बनी रहती है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि कुटिया बैरियर को अन्यत्र जगह स्थापित किया जाए. जिससे ऐसी होनी वाली दुर्घटनाओं पर थोड़ी अंकुश लग सके।