बीजेपी के 25000 करोड़ के कर्ज लेने पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया प्रहार, कहा भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी का मुख्य आधार …

छत्तीसगढ़ के पूर्व नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने एक बार फिर कई सारे मुद्दों को लेकर साय सरकार पर हमला बोला है, दरअसल कवर्धा में मुख्यमंत्री साय के द्वारा दिए गए फूल और लाठी बरसाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही धर्म के नाम पर राजनीति करती है। जाति धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम करती है। मुख्यमंत्री कांवड़ियों पर फूल बरसा रहे हैं। यह अच्छी बात है, मगर उन्हें धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहिए। ना ही इस तरह का बयान देना चाहिए। इसके साथ ही 25000 करोड़ का कर्ज लिए जाने पर पूर्व मंत्री कहा की 5 साल में पूरा प्रदेश में कर्ज से डूबा देने की स्थिति रहेगी, सरकार का इ फाइनेंशियल मैनेजमेंट सही नही है, बजट किस तरह से बनाना है किस तरह से खर्च करना चाहिए, पैसा कहां से आएगा, किस तरह से उपयोग होगा यह अभी तक आदरणीय साय जी की सरकार समझ ही नहीं पाई है, आगे उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी के मुख्य आधार है, कांग्रेस पार्टी में कि किसानों के कर्ज माफी के लिए किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए के काम किया था,
हमारी सरकार हमेश किसान और युवाओं के लिए तत्पर है,किसानों को जो हम पैसा देते थे वह भी बंद हो गया है, हमारी बहुत सारी योजनाओं को बंद कर दिया है, इसी के साथ ख़राब सड़क को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि7 महीने हो गए उनकी सरकार आए और 7 महीने में एक सड़कों का मरम्मत नहीं करवा पाए है ,बरसात से पहले सरकार का काम होता है सड़के बनाना, निश्चित रूप इनकी सरकार में सड़कों की हाल बेहाल रहेगी,