श्रीनगर। पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा है। इसमें कई लोगों के हताहत होने की भी खबर है। हालांकि अभी कोई संख्या सामने नहीं आई है। बादल फटने से 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई श्रद्धालु के फंस होने की भी खबर है। वहीं मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्र गुफा में कुछ तंबू और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए टेंट बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, इसमें दो लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। वहीं आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है।
Some langars and tents have come under cloud burst/flash floods at Holy Cave, two deaths reported. Rescue operation by Police, NDRF & SFs in progress. Injured being airlifted for treatment. Situation under control: IGP Kashmir, Vijay Kumar
— ANI (@ANI) July 8, 2022