
रायपुर- कवर्धा मामले को लेकर आज सीएम बघेल ने कहा कि इस मामले में बिल्कुल निष्पक्ष जांच की जाएगी. वही छत्तीसगढ़ में आरएसएस को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में आरएसएस के लोग है. उनका 15 साल तक कोई काम नही हुआ.ये बंधवा मजदूर की तरह काम करते रहे हैं. आज भी इनकी कुछ नही चलती. सब नागपुर से संचालित होते हैं.
इनके पास दो मास्टरी है. जिसमें पहला धर्मांतरण है, दूसरा संप्रदायिकता ये दोनों पर ही लड़ाने का काम करते है. उन्होंने कहा कि ये लोग छोटी बातो को बड़ी बात बनाने का काम करते है.हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नही लेने वाले है.
सीएम बघेल ने कहा की जैसे नक्सलियों का जो नेता है, वो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और दूसरे प्रदेशों में है और यहाँ के लोग गोली चलाने और खाने का काम करते हैं. उसी प्रकार से आरएसएस की स्थिति भी यहाँ यही है.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब इनके पास कोई मुद्दा रहा नहीं. यह लोग आदिवासी के बारे में,किसानों के बारे मे बात नहीं कर सकते,मजदूर के बारे में बात नहीं कर सकते,व्यापार के बारे में बात नहीं कर सकते,अनुसूचित जाति के बारे में बात नहीं कर सकते,उद्योग के बारे में बात नहीं कर सकते है.