
गाजियाबाद के भाटिया मोड़ फ्लाइओवर से एक सवारी से भरी बस के अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई है. इस हादसे में एक सवारी की मौत होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक बस नोएडा से आफिस स्टाफ को लेकर चौधरी मोड़ की तरफ जा रही थी. तभी यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में 7 यात्री सवार थे.
इस दर्दनाक हादसे में करीब तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. वहीं बस में कुछ लोगों के दबे होने की भी आशंका है. बस किसी प्राइवेट कंपनी की थी. सूचना के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.