Big News : स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव नदी में पलटी, 4 बच्चों की मौत, 3 लापता…

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर बड़ा हादसा हुआ है। श्रीनगर के बटवार में झेलम नदी (Jhelum River) में में यात्रियों और स्कूली बच्चों से भरी एक नाव डूब गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे लापता हैं। 12 बच्चों का रेस्क्यी कर बचा लिया गया। मामले को लेकर श्रीनगर के जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ये जारी है।
झेलम नदी में नाव पलटने के बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर तैनात कर दिया गया है। लापता लोगों को खोजा जा रहा है।
https://twitter.com/srinagaradmin/status/1780087013859024917/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780087013859024917%7Ctwgr%5Ee9af375aaaeaa0fcc7dcb91ad1ad6b0e0ba12fbf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Ffour-people-died-after-boat-capsized-in-jhelum-river-in-srinagar%2F
बता दें कि पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी हुई है। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41), 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।
बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के जीत को लेकर क्या कहती है रायपुर की जनता