नई दिल्ली- केन्द्रीय आम बजट आने से ठीक पहले आम जनता के लिए तेल कंपनियों ने एक बड़ा फैसला लिया है.देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 91.5 रूपये की छूट दी हैं. यानी कि 1 फरवरी को नये बजट के साथ ही एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कटौती होगी.
लेकिन बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश कि राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर कीमत 1907 रूपये हो गयी है. वहीं, एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी विमान ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड 8.5% की बढ़ोतरी हुई है।