देशमध्यप्रदेशहादसा
बड़ी खबर: वायुसेना का एक विमान हुआ क्रैश, हादसे में पायलट घायल..
भिंड- भिंड में वायुसेना का एक विमान आज क्रैश हो गया है. बता दें कि विमान क्रैश होकर भिंड जिले के मन का बाग बबेडी गांव में एक खेत में जा गिरा. जिसके बाद इस हादसे में पायलट घायल हो गया.
प्लेन क्रैश की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी और जिसके बाद पुलिस बल भी पहुंच गया. जिसके बाद घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल प्लेन के क्रैश होने की वजह सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे. हालाँकि इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पूरी तरह से सुरक्षित हैं. प्रशासन के साथ ही एयरफोर्स के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.