बड़ी खबर : भारत में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी,इन जगहों को आतंकवादी बना सकते हैं निशाना
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन देश में बड़ा हमला कर सकते हैं. इस अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है की पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप अब जम्मू कश्मीर के अलावा हाई वैल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं. जैश ए मोहम्मद के और बाकी पकड़े आतंकियों से पूछताछ में इस बात का पता चला है.
अलर्ट में बताया गया है कि देश के नामी और बड़े नेता, रेलवे लाइन, तेल के डिपो, राइट विंग से जुड़े लोग आतंकियों के निशाने पर हैं. साथ ही आर्मी और पुलिस के वो रिटायर्ड अफसर जिन्होंने आतंकवाद या फिर खालिस्तान मूवमेंट के दौरान आतंकियों की धर पकड़ की थी वो भी आतंकियों के निशाने पर हैं. अलर्ट में सभी राज्य पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि पुराने आतंकी केसों में संलिप्त जैश,लश्कर, IM और इस तरह के आतंकी संगठन जैसे सिमी के पकड़े गए आतंकीयो पर भी निगरानी रखी जाए.
अलर्ट में बताया गया है की दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते है, जिसका जिक्र किया गया है. इसमें इंडिया गेट, सेना भवन, प्रेसीडेंट हाउस, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चाँदनी चौक, पालिका बाजार,लक्मी नारायण मंदिर, लोटल टेम्पल, लाल किला, नेशनल, चीफ जस्टिस का घर शामिल हैं. दिल्ली एयरपोर्ट का पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल्स सिनेमा हॉल,डिफेंस कालेज, अक्षरधाम मंदिर,MEA, यहां तक कि दिल्ली मेट्रो, भी आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं. साथ ही अर्लट में बताया गया है की कुछ एम्बेसी जैसे इजरायल, यूएस,और यूके पर भी हमला हो सकता है. इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं.