तिरुवनंतपुरम। लोकप्रिय मलयालम फिल्म और टीवी धारावाहिक अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन 35 वर्षीय सोमवार को अपने किराए के अपाॅर्टमेंट में फंदे से लटकी हुई मिली। अभिनेत्री अपने परिवार के साथ अपाॅर्टमेंट में रह रही थींं। श्रीकार्यम पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद रहने पर परिवार को संदेह हुआ। जिसके बाद जबरदस्ती दरवाजा खोला गया, तो वह फंदे से लटकी मिली। रेन्जुशा मेनन एक लोकप्रिय अभिनेत्री के साथ ही टीवी चैनलों के कई धारावाहिकों में अभिनय किया था। उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम की थी। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
क्या BRIJMOHAN AGRAWAL और MAHANT RAMSUNDAR DAS को हरा पाऐंगे जेसीसीजे के प्रत्याशी PRADEEP SAHU…