
रायपुर। राजधानी के एक पूर्व मंत्री का स्वयं को पीए बताकर लोगों को धमकी देकर रूपयों की मांग करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी मंत्री के पीए का नाम बता कर अलग-अलग लोगों से बोलता था कि मंत्री जी ने बोला है कि इतने पैसे भेजवा दो और नहीं देने पर आर्थिक रूप से नुकसान करने की भी धमकी देते था। जब इसकी जानकारी मंत्री और उनके पीए को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भालिन्दर सिंह पाल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को पूर्व मंत्री का पीए बता कर बड़े-बड़े अधिकारी और अन्य लोगों से ब्लैकमेलिंग करता था और अन्य काम के लिए पैसे की डिमांड करता था। जिसमें उसे कई लोगों ने पैसे दिए भी हैं।
इस मामले की भनक जब पूर्व मंत्री के पीए को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई। पुलिस ने आरोपी को कलकत्ता से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम कार्ड एवं चेकबुक जब्त किया है।
बता दें कि इसके पूर्व में भी आरोपी छ.ग. शासन के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री का पीए बताकर इसी प्रकार की घटना कारित किया था, जिसमें आरोपी रायपुर केन्द्रीय कारगार में निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम भालिन्दर सिंह पाल पिता बलदेव सिंह सेहगल 38 उम्र निवासी एस. ए. एस. नगर मोहली पंजाब का है.