मुज्जफरपुर। बिहार के मुज्जफरपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है.जहाँ बेला औद्योगिक इलाके में मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बड़ी संख्या में घायल भी हुए हैं. इस धमाके की गूंज इतनी ज्यादा थी कि इसकी आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम-एसपी समेत कई अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक बॉयलर फटने की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया. इस धमाके के कारण पास ही मौजूद कई अन्य कारखाने भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और इस घटना में मारे जाने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है.
हादसे के समय फैक्ट्री में कितने लोग काम कर रहे थे इस बात की कोई जानकारी अबतक नहीं मिली है. वहीं मौके पर राहत बचाव कार्य अब भी जारी है. फिलहाल फैक्ट्री से सभी को बाहर निकाल लिया गया है और फायर ब्रिगेड व प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है.