
नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात से आ रही है। जहां सूरत में सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में केमिकल टैंकर (Chemical Leak) के लीक होने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी मजदूरों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था। तभी उसमें से एक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। इसके चलते पास ही में स्थित प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े की फैक्ट्री में केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी। यह हादसा अहमदाबाद के ढोलका स्थित चिरिपाल ग्रुप की विशाल फैब्रिक यूनिट में हुआ था। हालांकि उस हादसे में गैस लीक का पता नहीं चल सका था।