
नई दिल्ली। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को सेना का एक एमआई (Mi-17V-5 helicopter) सीरीज का हेलीकॉप्टर के क्रैश (Helicopter Crash) हो गया. इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के साथ उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी शामिल थे. उनके रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. जिसमें बताया जा रहा है कि 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.read more:बड़ी खबर: CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, रावत अस्पताल में भर्ती, 4 लोगों का शव बरामद, कुल 14 लोग थे सवार…
इस बड़े हादसे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे.read more:बड़ी खबर: CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, रावत अस्पताल में भर्ती, 4 लोगों का शव बरामद, कुल 14 लोग थे सवार…
CDS बिपिन रावत की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल से सीडीएस जनरल बिपिन रावत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. हादसे के फौरन बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप उड़ा रहे थे
भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने पायलट ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप के साथ उड़ान भरी थी. इस दौरान उनके साथ एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी समेत 14 लोग सवार थे.
रक्षा मंत्री हेलिकॉप्टर हादसे पर कल देंगे बयान
इस हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल यानि गुरुवार को संसद में बयान देंगे. पहले कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह संसद में बुधवार को ही बयान दे सकते हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में बयान जारी करेंगे.