भूपेश सरकार की बड़ी पहलः अब छात्रों को 12वीं के साथ मिलेगा आईटीआई का प्रमाणपत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11वीं और 12वीं के छात्रों को तकनीकि शिक्षा उनकी पसंद के अनुसार देने के निर्देश दिए हैं। इसके पाठ्यक्रम के लिए 10 दिनों में कार्ययोजना मांगी गई है। 12वीं पास करने वाले छात्रों को आईटीआई के प्रमाणपत्र के साथ ही सरकार की सहयोगी कंपनियों में 6 माह की इंटर्नशिप करने का मौका भी मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11वीं और 12वीं के छात्रों को तकनीकि शिक्षा उनकी पसंद के अनुसार देने के निर्देश दिए हैं। इसके पाठ्यक्रम के लिए 10 दिनों में कार्ययोजना मांगी गई है। 12वीं पास करने वाले छात्रों को आईटीआई के प्रमाणपत्र के साथ ही सरकार की सहयोगी कंपनियों में 6 माह की इंटर्नशिप करने का मौका भी मिलेगा।