BREAKING : दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
नई दिल्ली। दिवाली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। केंद्रीय कैबिनेट सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। अब कर्मचारियों को 38 फीसदी का महंगाई भत्ता मिलेगा।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज 4 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया गया, जो पिछली दर्जनों तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले औसतन डीए 3 फीसदी ही बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन इस बार बढ़ती महंगाई को देखते हुए बड़ी सौगात दी है। अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 38 फीसदी का डीए मिलेगा। डीए की बढ़ी हुई रकम इस साल जुलाई से ही मान्य होगी और कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर भी दिया जाएगा।
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
अभी अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 1,8000 रुपये है तो 34 फीसदी के हिसाब से उसे 6,120 रुपये डीए मिलता है। अगर डीए 38 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर 6840 रुपये मिलेंगे। यानी उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 18 महीने यानी एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच डीए का भुगतान नहीं किया है। कर्मचारी लंबे समय से इसके भुगतान की मांग कर रहे हैं।