फटाका दुकान में बड़ा विस्फोट, 2 की मौके पर मौत… 15 से ज्यादा घायल

मध्यप्रदेश। शिवपुरी जिले के तहसील मुख्यालय बदरवास में एक फटाके की दुकान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को शिवपुरी व गुना रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के तहसील मुख्यालय बदरवास में एक फटाके की दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है तो वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को शिवपुरी और गुना रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि पप्पू खान और बबलू खान फटाक बनाने के साथ खुदरा रूप से फटाका बेचने का काम भी करते थे। इस दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे फटाकों में जोरदार विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में यहां काम कर रहे लोग आ गए। बताया जाता हैं कि इनका लायसेंसी गोदाम सुमेला गांव में है। घटना की सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।