
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग से पूरी दुनिया में उथल पुथल चल रही है. भारत भी वहां फंसे हिंदुसतानियों को निकालने के लिए लगातार कोशिश में लगा हुआ है. इसी को देखते प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई. जिसमें 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का अहम फैसला लिया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सोमवार को यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी की प्रक्रिया तेज करने के उद्देश्य से यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा जा सकता है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू व जनरल वीके सिंह को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जा सकता है। ये मंत्री निकासी मिशन के लिए अन्य देशों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और वहां फंसे भारतीय छात्रों की मदद करने के का काम करेंगे।