
सूरजपुर। जिले में बाप – बेटे के रिश्ते के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मामला ग्राम पंचायत गेतरा का है।
जानकारी के अनुसार पंडो बस्ती में रहने वाले 70 वर्षीय रामदेव का कल रात अपने पुत्र लाल बरन सिंह साथ घर पर किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद गुस्से में लाल बरन ने कुल्हाड़ी से अपने पिता रामदेव के सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना में रामदेव की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।