देशदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BIG BREAKING : WhatsApp हुआ क्रैश, परेशान हुए यूज़र्स, इससे पहले भी हो चुका है सर्वर डाउन

रायपुर। भारत सहित पूरी दुनिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम(Instagram) और फेसबुक(Facebook) हुआ क्रैश. भारत में सोमवार को अचानक वॉट्सऐप(WhatsApp) का सर्वर डाउन हो गया। जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप करीब रात 9:05 के बाद से बंद रहा. इसे दौरान वॉट्सऐप के जरिए ना तो मैसेज जा रहे थे और ना ही कॉल।
बता दें की रात्रि करीब 09:05 बजे व्हाट्सएप मैसेज आना जाना बंद हो गया. फ़िलहाल अचानक डाउन हुए सर्वर का कोई पता नहीं चल पाया है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब वॉट्सऐप में इस तरह की दिक्कत आई हो। इससे पहले मार्च माह में भी दिक्कत आई थी और इससे पहले भी कई बार व्हाट्सएप क्रैश होने की खबर आई है.