छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BIG BREAKING: हंगामें की भेंट चढ़ा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित…
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामें की भेंट चढ़ गया। विपक्ष के हंगामें और अनुपस्थिति के बीच आज अनुपूरक बजट और चार विधेयक पारित करा लेने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिन के लिए १३ दिसंबर से १७ दिसंबर तक आहूत किया गया था।
लेकिन पहले ही दिन से विपक्ष के हंगामें और तेवर को देखते हुए तिसरे दिन जब विपक्षी सदस्य सदन का बहिष्कार कर चले गए तो सरकार ने विपक्ष की अनुपस्थिति में ही अनुपूरक बजट पर चर्चा कराने और उसे पारित कराने के साथ ही चार विधेयक को भी बिना चर्चा के पारित करा लिया। विधानसभा में सभी शासकीय कार्य संपन्न हो जाने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।