BIG BREAKING : कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल की दरें घटाई….
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार ने जनता को थोड़ी राहत देते हुए इनके वैट टैक्स में कटौती की थी. जिसके बाद आज राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता मिलेगा. सीएम अशोक गहलोत ने खुद इसकी जानकारी दी. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 116.34 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा था. अब इसमें चार रुपये की कमी आने से कुछ राहत मिलेगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री शोक गहलोत ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा,”आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी।इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।”
आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी।इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2021