नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब, 5 आतंकी ढेर, कई चौकियां तबाह
बोफोर्स के सटीक निशाने पर लगे गोलों की मार से दुश्मनों के मंसूबों पर फिरा पानी

जम्मू कश्मीर। केरन सेक्टर (Keran Sector ) में पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार की देर रात से शनिवार की भोर तक जमकर फायरिंग (firing) हुई। इसका भारत में करारा जवाब दिया। केरन सेक्टर में लगी बोफोर्स तोपों ( boforce cannon) ने पाकिस्तान ( pakistan) पर जमकर कहर बरपाया । इसमें 5 आतंकियों ( Terriorist) की मौत हो गई और इसके बाद कई चौकियां तबाह हो गई ।फायरिंग सुबह तक जारी रही ।
घुसपैठ कराने की फिराक में था पाक
एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से लड़ने में लगी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत का पड़ोसी पाकिस्तान लगातार सीमा पर फायरिंग करने में लगा हुआ है। हजारों बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में भारत में अपने आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करता रहता है । शुक्रवार की देर रात केरन सेक्टर में भी उसने इसी तरह का दुस्साहस किया ।
सेना ने मार गिराए 5 आतंकी
पाकिस्तान केस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। उसके शस्त्रागार को तबाह किया गया। इसके अलावा कई चौकियों को भी ध्वस्त कर दिया गया । इसी बीच खबर है कि भारतीय सेना के रणबांकुरों ने 5 आतंकियों को मार गिराया। सुबह तक फायरिंग जारी थी।