बिग ब्रेकिंग: पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का किया ऐलान, आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस जाने की अपील की..

दिल्ली- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया.तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए लंबे समय से किसान संगठन विरोध कर रहे थे. जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानून को वापस ले लिया है. शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह बड़ा ऐलान किया है.
इस दौरान पीएम मोदी ने गुरुनानक देव की जयंती पर सबको शुभकामनाएं दी. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आज गुरुनानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. मैं विश्व भर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं. आगे प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की. उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की भी अपील की है.
संबोधन में उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है.जहां 18 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को नेक नियत के साथ लाई थी. लेकिन हम यह बात किसानों को समझा नहीं पाए.. आज सुबह 9 बजे हुए संबोधन में कोरोना वायरस के नाम 11वा संदेश था. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने यह ऐलान किया. जिससे देश के सभी किसानों को आज नए कृषि कानून से राहत मिली…