big breakingछत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में अब हिन्दी में होगी मेडिकल की पढ़ाई….

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भी अब एमपी की तर्ज़ पर हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उम्मीद की जा रही है की सीएम विष्णु देव साय आज की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी घोषणा कर सकते हैं।
ग़ौरतलब हो कि आरएसएस के एजेंडे के तहत बीजेपी राष्ट्रभाषा हिन्दी को देश में शिक्षा और कामकाज की मुख्य भाषा बनाने की दिशा में काम रही है। इसी कड़ी में बीजेपी की शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली एमपी सरकार ने मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने का फ़ैसला कर उसे धरातल पर लागू कर दिया है। उसी राह पर चलते हुए अब छत्तीसगढ़ सरकार भी मेडिकल की पढ़ाई को हिन्दी में करने जा रही है।