छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, 12 से 14 जनवरी तक लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव का होगा आयोजन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मंच से घोषणा की है की राज्य में 12-13-14 जनवरी 2022 को लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव का किया जाएगा आयोजन। जिसमें छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी, कुँड़ुख़, सरगुजी साहित्यकारों को दिया जाएगा मंच इसके साथ ही पंडवानी, भरथरी, सुआ, पंथी के साथ प्राचीन नाचा और गम्मत कलाकारों को भी मंच मिलेगा।