छत्तीसगढ़बड़ी खबर

कोरोना संकट : राज्यपाल अनुसुइया उइके नहीं मनायेंगी जन्मदिन

कहा- उत्सव मनाने का नहीं बल्कि मानवता की सेवा करने का वक्त

रायपुर। 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governer Anusuiya Uike) का जन्मदिन है।  राजभवन (Governer house)  से आ रही खबरों के अनुसार महामहिम राज्यपाल अपना जन्मदिन ( Birth day) नहीं मनाएंगी।  इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि वे सभी की शुभकामनाएं ,आशीर्वाद और बधाइयां स्वीकार तो  करेंगी, मगर किसी भी तरह का कोई भी उत्सव राजभवन में नहीं मनाया जाएगा ।

उत्सव नहीं मानव सेवा का वक्त

महामहिम राज्यपाल में कहा कि यह समय उत्सव मनाने का नहीं बल्कि मानवता की सेवा करने का है । समर्थकों से भी सादगी बरतने  की अपील  राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने समर्थकों से जन्मदिन के दिन किसी भी तरह के आयोजन से बचने की सलाह दी है ।उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद आप की बधाइयां जो कुछ भी हमें मिल रही हैं वही सब कुछ है । इस वक्त पूरे देश में कोरोना  ( COVID 19) का संकट पैदा हुआ है । ऐसे हालात में हमें मानवता की सेवा करनी चाहिए।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close