लोगों को चुना लगाने वाला प्रेमी जोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे, बड़े-बड़े मॉल्स में करते थे धोखाधड़ी

उत्तर प्रदेश। नोएडा पुलिस ने फर्जीवाड़ा करके लोगों को लूटने का काम करने वाले गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर बड़े-बड़े मॉल्स में धोखाधड़ी करते थे।
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच आधार कार्ड, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच ड्राइविंग लाइसेंस व दो पैन कार्ड बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम ताहिर सैफी है जो गुलावटी, जिला बुलन्दशहर का है और उसकी गर्लफ्रेंड माला गर्ग जो की सुपरटेक ईकोविलेज-2, नोएडा एक्सटेंशन की रहने वाली है। दोनों को लॉजिक्स मॉल, सेक्टर-32 से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों एक साथ मिलकर क्रोमा सेन्टरों से फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड लगाकर घरेलू सामानों पर लोन लेते थे और फरार हो जाते थे। आधार कार्ड व पैन कार्ड पर अपना फोटो लगाते थे जबकि नाम, पता किसी अन्य व्यक्ति का होता था। आरोपियों ने सिटी सेन्टर मॉल, गाजियाबाद क्रोमा सेन्टर से माला गर्ग के नाम से फर्जी आधार कार्ड लगाकर घरेलू सामान पर 60,000 रूपये का लोन, गौर सिटी माल से टिंवकल चौपड़ा के नाम का आधार कार्ड लगाकर 40,000 रूपये का लोन, आरडीसी गाजियाबाद से मुनीश कौशल नाम का आधार कार्ड लगाकर 60,000 रूपये का लोन तथा लाल कुआं अविरल मोबाइल प्वाइंट से 34,990 रूपये का लोन तृप्ति सिंह के नाम से लिया गया है। आरोपियों द्वारा कुल 2,54,990 रूपये की धोखाधड़ी की गयी है।