
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. जहाँ अब टीम के हिटमैन रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि टीम इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल रोहित शर्मा को हाल ही में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी.
बता दें कि रोहित शर्मा कई और बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुंबई में अभ्यास कर रहे थे. इसी बीच नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली में जा लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक थ्रो-डाउन के वक्त एक बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी. जिसके बाद वह दर्द में कराहते हुए नजर आए. अब क्रिकबज ने हाल ही में घोषणा कर दी है कि ये स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुका है.
इस खिलाडी ने ली रोहित की जगह
इस सीरीज में रोहित की जगह प्रियंक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि इस बात के चांस कम हैं कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जाए. रोहित के बाद केएल राहुल के साथ या तो मयंक अग्रवाल बैटिंग कर सकते हैं या फिर ये शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. मयंक हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे.
भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में ये हैं फ़ौज
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रीयंक पांचाल और मोहम्मद सिराज.