महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा झटका मिला है. जहां मालेगांव नगर निगम (Malegaon Municipal Corporation) पार्टी के मेयर समेत 27 पार्षदों ने एनसीपी का हाथ थाम लिया है. आज डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एनसीपी में शामिल हुए। इसमें मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख भी NCP पार्टी में शामिल हो गईं।
मालेगांव नगर निगम में कुल 84 सीटें हैं. साल 2017 के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं, जबकि एनसीपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. शिवसेना 12 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी को 9 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 7 सीटें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और 7 सीटें जनता दल सेक्युलर को मिली थीं.
Malegaon, Maharashtra: 27 corporators of the Congress party joined Nationalist Congress Party (NCP) today in the presence of party leader and Deputy CM Ajit Pawar. Malegaon Mayor Tahira Shaikh joined the party too. pic.twitter.com/XYVLLslEnw
— ANI (@ANI) January 27, 2022
अप्रैल-मई में होने वाले नगर निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 30 में से 27 पार्षदों ने एनसीपी में जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां तक कि मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख ने भी एनसीपी का दामन थाम लिया है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में 27 कांग्रेस पार्षदों को एनसीपी में शामिल किया गया.