CG ACCIDENT : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

सूरजपुर। सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से आ रही है. जहां भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। दरअसल, सूरजपुर के खड़गांव चौकी क्षेत्र में शाम करीब 6:30 बजे अम्बिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग पर धरमपुर से पहले बाइक सवार दो युवकों की लाश मिली। मौके पर बाइक क्रमांक CG14/MK/8763 को क्षतिग्रस्त हालात में मिला। जिसकी सूचना राहगीरों ने खड़गांव पुलिस को दी।
सूचना पर खड़गांव चौकी प्रभारी सीपी तिवारी पुलिस स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क पर पड़े दोनों युवकों के शव को सड़क किनारे करवाया। इसके पश्चात बाइक नंबर के आधार पर बाइक केरता, भगतपारा होना पाया गया। जिसकी सूचना केरता, भगतपारा में दी गयी। फ़िर जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों मृतक केरता, भगतपारा के रहने वाले है। इनमें से एक का नाम कमल पिता मोहरलाल व भारत आयाम पिता साधन गोंड है। मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया।
फ़िलहाल घटना कैसे हुई। इनकी जानकारी नहीं लग सकी है। आशंका जताई जा रही है की केरता में शुगर फैक्ट्री है। जहां प्रतिदिन कई ट्रैक्टर गन्ना लेकर आते है। और फैक्ट्री में खाली करने के बाद वापस लौटते है। इसी दौरान बाइक सवार पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए होंगे। क्योंकि बाइक में सवार दोनों युवकों का सर बुरी तरह से फट गया है। वहीं बाइक के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।