CG Budget2025:छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बजट में बड़ा एलान, दिया जाएगा 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता

रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट में राज्य के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत करने की घोषणा की है।
इसके अलावा इन क्षे़त्रों में भी दिए गए हैं विशेष प्रावधान-
– कृषि के लिए बजट में कृषक उन्नति योजना के लिए दस हज़ार करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
– डेयरी विकास के लिए नब्बे करोड़ रुपये का प्रावधान
– राज्य में अटल सिंचाई योजना शुरू होगी, पाँच हज़ार करोड़ के खर्च से एक लाख हेक्टेयर सिंचाई सुविधाएं
विकसित की जाएगी
– बलरामपुर और राजनंदगाँव में खुलेंगे प्रयास विद्यालय
– जशपुर पर्यटन सर्किट का होगा विकास, कुनकुरी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
– मुख्यमंत्री सुगम यातायात योजना की शुरुआत होगी
– राजस्व न्यायालय की होगी लाइव स्ट्रीमिंग
– स्टाम्प ड्यूटी पर लगने वाला 12 प्रतिशत का सेस समाप्त होगा
– एनएसजी की तर्ज पर एसओजी का गठन होगा
– 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर्स की होगी भर्ती
– जनसंपर्क विभाग के लिए 550 करोड़ का प्रावधान
– पत्रकार सम्मान राशि दस हज़ार से बढ़ाकर बीस हज़ार प्रति माह किया जाएगा।