
महासमुंद। जिले के सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पुटका में माता-पिता और दादी की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने संपत्ति और अनुकंपा नियुक्ति के लालच में ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया। घर से पीछे के हिस्से से जले हुए अस्थियों के अवशेष बरामद हुए थे। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी उदित भोई ने माता-पिता प्रभात भोई और दादी की हत्या करने के बाद तीनों के शव को घर के पीछे जला दिया। इसके बाद तीनों के गुम होने की झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी, ताकि रिश्तेदारों और पुलिस को गुमराह किया जा सके। पिता प्रभात भोई हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिन में प्राचार्य थे, जिनके नंबर से आरोपी भाई और रिश्तेदारों को अपने ठीक होने और वापस लौट आने का झूठा मैसेज भेज रहा था।
एसपी ने बताया कि आरोपी उदित ने अनुकंपा नियुक्ति पाने और अपनी अय्याशियों को पूरा करने के लिए पैसों के लालच में माता-पिता और दादी को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी अपने माता-पिता से पैसों की डिमांड करता रहता था और उनसे हमेशा लड़ाई करता था।
आरोपी बेटे उदित ने हॉकी स्टिक से आधी रात को सोए हुए माता-पिता और दादी की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों लाशों को घर के बाथरूम के पीछे छिपा दिया। फिनाइल से पूरा घर साफ कर दिया। अगले 3 दिनों तक धीरे-धीरे तीनों की लाश पर सैनिटाइजर डालकर उन्हें जलाता रहा। हत्या के बाद वो उनके पैसों से नया पलंग, नई अलमारी, नया एसी, नया मोबाइल समेत कई चीजें खरीद लेता रहा।।