सूरजपुर। जिले खाद की किल्लत और अवैध भंडार की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। जहां आज जिले के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर, नवाटोला, कुबेरपुर में अवैध खाद भंडारण पर तहसीलदार बिहारपुर टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिसमें 79 बोरी डी.ए.पी. खाद एवं 700 बोरी अन्नदाता जीबो खाद को अवैध रूप से भंडारण करने पर जब्त किया गया है।
दरअसल, कलेक्टर सूरजपुर इफ्फत आरा के द्वारा खाद, बीज एवं कीटनाशक की कालाबाजारी को रोकने तथा गुण नियंत्रण हेतु टीम गठित किया है। इसी के तहत ग्राम बिहारपुर तहसील के नवाटोला एवं कुबेरपुर में अवैध रूप से खाद भण्डारण की सूचना पर तहसीलदार बिहारपुर संजय शर्मा के नेतृत्व में खाद गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां ग्राम नवाटोला के खाद विकेता प्रेमलाल के गोदाम में 79 बोरी डी.ए.पी. खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। इसी तरह ग्राम कुबेरपुर में भी मोतीलाल यादव के खाद दुकान से 700 बोरी (35 टन) अन्नदाता जीबो खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर कार्यवाही की गई है।