अम्बिकापुर। प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस टीम के द्वारा अवैध कोयला खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध कोयला खनन व परिवहन को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस रोबिंनसन गुड़िया के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस के द्वारा परसोड़ी कला चंदनई नदी के किनारे से अवैध कोयला का उत्खनन कर भंडारण किया गया था तथा मोटरसाइकिल में लोड कर परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच दबिश देकर 7 मोटरसाइकल जप्त कर 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।
प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुड़िया के द्वारा बताया गया कि विगत कई दिनों से खनिज कोयले के अवैध उत्खनन व परिवहन के संबंध में सूचना मिल रही थी. 25 व 26 अप्रैल की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति लोग संदेही भोले रजवाड़े के साथ परसोड़ी कला चंदनई नदी के किनारे अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर भंडारण किया हुआ था तथा अवैध कोयले को मोटरसाइकिल में लोड किया जा रहा था सूचना तस्दीक पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दबिश दिया गया. मौके से मोटरसाइकिल चालक तथा श्रमिक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर दौड़ाकर भोले रजवाड़े पिता सुमेश्वर रजवाड़े उम्र 28 वर्ष परसोड़ी कला थाना लखनपुर निवासी को पकड़ा गया। मौके से 7 मोटरसाइकिल में दो मोटरसाइकिल में कोयला लदा हुआ जब्त किया गया। धारा 379 ,34 भा.द.स, खान और खनिज (विनियम एवं विकास) अधिनियम 1957 की धारा 21 (1) के तहत आरोपी युवक भोले रजवाड़े को गिरफ्तार कर 26 अप्रैल दिन मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
साथ ही लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुड़िया ने कहा कि अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन को लेकर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। संदेही खाता डायरी से अन्य कोयला के क्रेता विक्रेताओं का खुलासा किया जाएगा। इस कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस रोबिंनसन गुड़िया, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक डेबिड मिंज, नरेंद्र जांगड़े ,आरक्षक बंदे केरकेट्टा, जानकी प्रसाद, नारायण सिंह, राजेश किंडो सक्रिय रहे।