रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार की सुबह छापामार कार्रवाई की है। जिसमें प्रदेश के बड़े-बड़े व्यापारी और चार्टेड एकाउंटेट के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है। प्रदेश के कई जगहों में ईडी की कार्रवाई से हलचल मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, राजधानी रायपुर में भी ईडी के ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। रायपुर के अलावा राजनांदगांव और दुर्ग स्थित सराफा कारोबारियों के ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। दुर्ग में खंडेलवाल कॉलोनी में CA सुनील जैन, श्री शिवम् स्टोर, जीवन प्लाज़ा में CA राजेंद्र कोठारी के कार्यालय, सराफा लाइन स्थित सहेली ज्वेलर्स, प्रकाश सांखला और मदन जैन के भोइ पारा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
इसके साथ ही रायपुर पंडरी स्थित कपड़ा कारोबारी शांतिलाल बरड़िया के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा सदर बाजार हलवाई लाइन स्थित पगारिया ज्वेलर्स के शैलेन्द्र नगर स्थित निवास पर भी ईडी की टीम के पहुंचने की सूचना है।
जिसमें कपड़े और ज्वेलरी में नामी ग्रुप के ठिकानों पर सुबह से जांच चल रही है। ED की कार्रवाई के इस टीम में रायपुर के अलावा नागपुर के भी अफसर शामिल हैं। इस ग्रुप के भिलाई, दुर्ग, नांदगांव समेत कई शहरों में कपड़े और सराफा का कारोबार है।
साथ ही इनका रोजाना बड़ा ट्रांजेक्शन है। पिछले साल इस समूह पर आयकर ने छापेमारी की थी। इनके शंकर नगर, सिविल लाइंस के घर और शोरूम में सशस्त्र जवानों की सुरक्षा के साथ कार्रवाई चल रही है।