
रायपुर- राजधानी रायपुर के रेल्वे स्टेशन से अभी हादसे को लेकर एक खबर सामने आई है. जहां स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक महिला सवार होने की कोशिश में लड़खड़ा कर गिर गई. इस दौरान आनन- फानन में आरपीएफ के जवान ने दौड़कर उसे पकड़ा. महिला को लड़खड़ाता देख आरपीएफ के जवान ने उसे मौत के मुंह से बचाया.
इस दौरान पूरी घटना रायपुर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है.