BREAKING : मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, 2 डाक्टर सस्पेंड, डॉ. लखन एमएस के पद से मुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित मेडिकल कालेज में 4 दिसंबर की रात अचानक बिजली गुल होनें के बाद वेंटिलेटर में इलाज का लाभ ले रहे चार बच्चों की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद मेडिकल कालेज के संयुक्त संचालक व सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ लखन सिंह के साथ-साथ शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ. कमलेश विश्वकर्मा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजू एक्का को निलंबित कर दिया गया है।
डा. आर.सी.आर्या आदेशबता दें कि चार दिसंबर की रात अंबिकापुर स्थित देवेन्द्र कुमार सिंहदेव मेडिकल कालेज में इलाज के लिये भर्ती चार नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये थे और जांच के बाद अस्पताल मेडिकल कालेज के संयुक्त संचालक व सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ लखन सिंह के साथ-साथ शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ. कमलेश विश्वकर्मा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजू एक्का को निलंबित कर दिया गया है।
डा. मंजू एक्का निलबन आदेश
आज छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आदेश में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में डाॅ आरसी आर्या संचालक सह प्राध्यापक पौथोलाॅजी विभाग को अस्थाई रूप से अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किये हैं। साथ ही साथ इस आदेश में डाॅ आरसी आर्या द्वारा कार्यभार ग्रहण के दिनांक से डाॅ लखन सिंह प्राध्यापक मेडिसिन विभाग अपने संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त भी कर दिये गए हैं।
डा. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा निलबन आदेश