चलती ट्रेन में यात्री ने लगाई आग, 3 की मौत; कई घायल

केरल। कोझिकोड में एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने आग लगा दी। जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई। रविवार देर रात पटरियों से एक महिला, एक बच्चे और एक पुरुष के शव बरामद किए गए। आग लगने की घटना के बाद से तीनों ट्रेन से लापता थे।
पुलिस के अनुसार रात लगभग 9.45 बजे, जब अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन (Alappuzha-Kannur Executive Express train) कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल (Korapuzha railway bridge) पर पहुंची, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने एक सह-यात्री पर ज्वलनशील तरल डाला और उसे आग लगा दी, जिसमें कई लोग झुलस गए। पुलिस को संदेह है कि अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के यात्रियों द्वारा आपातकालीन चेन खींचे जाने के बाद ट्रेन धीमी होने पर आरोपी फरार हो गया।
यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को घटना की सूचना दी और आग बुझाई गई। वहीं घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया गया। कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत भी की। जिसके बाद शहर की पुलिस ने पटरियों का निरीक्षण किया और महिला और बच्चे और एक अधेड़ व्यक्ति सहित तीन शव बरामद किए। बच्चे की उम्र एक साल की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी की तलाश भी की जा रही है।