Indonesia Football : फुटबॉल मैच के दौरान एक खौफनाक मंजर देखने को मिला , जिसे देखकर खेल जगत के लोग भी काफी निराश होंगे। दरअसल, इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भयानक मंजर देखने को मिला। यहां दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए, इसके बाद दोनों टीम के सपोर्टर के बीच यह भिड़ंत हिंसक हो गई कि। जिससे इस हादसे में अब तक 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
फूटबाल मैच के दौरान फैंस के आपस में भिड़ने के बाद इंडोनेशिया पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की, लेकिन इससे भीड़ अनियंत्रित हो गई। गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया। इस घटना में सैकड़ों लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।
BREAKING: Over 100 people were killed and 200 injured in a riot at a football stadium in Malang Indonesia, authorities said. #news #BreakingNews #Newsnight #NewsUpdate #NewsBreak #soccer #Indonesia #malang#AremavsPersebaya#arema #Kanjuruhan #bonekjancok #football pic.twitter.com/SXhCPfTId9
— That Guy Shane (@ProfanityNewz) October 1, 2022
शनिवार रात यह फुटबॉल मैच इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम कुंजरुहान में अरेमा एफसी (Arema FC) और पर्सेबाया सुरबाया (Persebaya) क्लब के बीच खेला जा रहा था। पूरा स्टेडियम दोनों ही टीमों के समर्थकों से खचाखच भरा था, लेकिन तभी एक टीम हार गई और इसे लेकर दोनों ही टीमों के फैंस के बीच झगड़ा शुरू हो गया। और देखते ही देखते ये झगड़ा पूरे स्टेडियम में फैल गया और लोग एक दूसरे से भिड़ गए। हालात इतना बेकाबू हो गया था की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों को भी किसी तरह अपनी जान बचानी पड़ी। हिंसा बढ़ता देख इंडोनेशिया की नेशनल आर्म्ड फोर्सेस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। किसी तरह सेना के जवानों ने हिंसा कर रही भीड़ को स्टेडियम से बाहर निकाला। स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद भी जमकर हिंसा हुई।
🚨#BREAKING: A structure at the grandstand part of the Colo-Colo stadium has collapsed in #Chile, while it was full of fans below. pic.twitter.com/WysZzddHrB
— Breaking News 24/7 (@Worldsource24) September 30, 2022
वहीं इस भयानक हादसे के बाद अब इंडोनेशिया में चल रही BRI Liga 1 लीग को अगले 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह लीग ईस्ट जावा के Kanjurahan स्टेडियम में चल रहा था। स्टेडियम में भड़की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और जमकर लाठीचार्ज भी हुआ।
इंडोनेशिया में होना है 2023 अंडर-20 फुटबॉल वर्ल्डकप
विडोडो ने युवा एवं खेल मामलों के मंत्री जैनुद्दीन अमाली, राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख और पीएसएसआई अध्यक्ष को देश में फुटबॉल मैच तथा उसकी सुरक्षा प्रक्रियाओं का विस्तृत मूल्यांकन करने का आदेश दिया है। इंडोनेशिया में 2023 अंडर-20 फुटबॉल विश्वकप 20 मई से 11 जून तक होना है और 24 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान देश के तौर पर इंडोनेशिया ने इस विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अमाली ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस घटना ने निश्चित तौर पर हमारी फुटबॉल प्रशंसक देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है।’’ मलंग के स्थानीय पुलिस प्रमुख फेर्ली हिदायत ने बताया कि शनिवार को मैच के दौरान स्टेडियम में करीब 42,000 दर्शक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ये सभी अरेमा समर्थक थे, क्योंकि आयोजकों ने विवाद से बचने के लिए स्टेडियम में पर्सेबाया प्रशंसकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।