
बांग्लादेश। चटगांव में सीताकुंडा उपजिला में एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां विस्फोट के कारण लगी आग में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक घायल हो गए।
रात करीब नौ बजे कंटेनर डिपो में आग लग गई। रात करीब 11:45 बजे,एक बड़ा धमाका हुआ और एक कंटेनर में रसायनों की मौजूदगी के कारण आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल गई। आशंका जताई जा रही थी कि कंटेनर डिपो में केमिकल के कारण आग लगी है। चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) पुलिस चौकी के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के अनुसार अब तक इस घटना में 33 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में हैं। दमकल की करीब 19 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। मौके पर छह एंबुलेंस भी मौजूद है। बता दें कि बीएम कंटेनर डिपो मई 2011 से काम कर रहा है।