
आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहाँ एक बस आज अचानक नाले में गिर गयी. बताया जा रहा है इस घटना में करीब 9 लोगों की मौत हो गई हैं। घायलों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं कई अन्य लोग घायल हुए हैं। कुछ लोग हादसे के बाद लापता भी बताए जा रहे हैं। बस में 47 यात्री सवार थे. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.पुलिस टीम जाँच में जुटी है.
आपको बता दें कि यह हादसा पश्चिम गोदावरी में जंगारेड्डीगुदेम मंडल में जलेरू के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत 9 लोगों की हादसे में मौत हो गई. वही बस में 47 यात्री सवार थे.आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विस्वा भूषण हरिचंदन ने हादसे पर दुख जताया है.
राज्यपाल ने घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने अधिकारियों को आदेश दिया है. इसके साथ ही सीएम जगन मोहन रेड्डी ने हादसे की जांच के आदेश देते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।