इनकम टैक्स अफसरों के बैकअप के लिए सीबीआई टीम पहुंची छत्तीसगढ
कार्यवाही से पहले फंसा है ये कानूनी पेंच , जानने के लिए पढें पूरी खबर

रायपुर। इनकम टैक्स के अफसरों (Income Tax Officer) के बैकअप के लिए सीबीआई ( CBI) की टीम भी शनिवार की शाम को छत्तीसगढ पहुंच गई। सीबीआई की टीम इनकम टैक्स अफसरों को बैकअप देने के लिए आई है। सीबीआई की टीम ने भिलाई और रायपुर में मोर्चा भी संभाल लिया है। छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे के दौरान सौ से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। इनमें तमाम प्रभावशाली अफसर और ठेकेदार व रसूखदार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। यहां सियासी फंडिंग का भी मामला सामने आया है। इसी बात को लेकर आयकर विभाग की टीम ने पिछले छह महीने से इन तमाम लोगों को सर्विलांस पर डाल रखा था।
इन लोगों पर पड़ा छापा:
वैसे तो कितने लोगों पर छापा पड़ा है इसका एक्जेक्ट आंकड़ा किसी के भी पास नहीं है। पर रायपुर और भिलाई में जिन लोगों पर छापे पड़े हैं उनमें महापौर एजाज ढेबर पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड आइएएस अनिल टुटेजा आबकारी विभाग के ओएसडी एपी त्रिपाठी और मुख्यम़ंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
सीबीआई को लेनी होगी हाईकोर्ट से परमिशन:
सीबीआई को कार्रवाई से पहले हाईकोर्ट (High Court) की इजाजत लेनी होगी।
अब सीबीआई की टीम ने रायपुर और भिलाई का रूख किया है। सरकार पहले ही प्रदेश में सीबीआई पर प्रतिबंध लगा चुकी है। ऐसे में उनका तत्काल रूप से कोई भी कार्रवाई करना संभव नहीं है। इसके लिए हाईकोर्ट की इजाजत जरूरी है। अगर ऐसा होता है तो जल्द ही कई लोगों पर शिकंजा कस सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही आयकर विभाग की पूरी कार्रवाई को अवैध बता चुके हैं। इसके लिए विधि सलाह लेने दिल्ली पहुंच चुके हैं।
130 कीमती हीरों से जड़े जेवर और अलमारी भरे रुपए मिले
कई बातें उच्चस्तर से छनकर आने लगी हैं, भले ही इनकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। चर्चा है कि रायपुर के एक ठिकाने से आयकर अफसरों को एक अलमारी भरकर नोट मिले हैं। यहीं के एक ठिकाने से लगभग 130 कीमती हीरों से जड़े जेवरात भी भारी मात्रा में मिलने की सूचना है। इनकी जांच के लिए आयकर टीम ने कैरेटोमीटर मंगवाया है। भिलाई में पड़े छापों में एक ठिकाने से करोड़ों रुपए के विदेशी निवेश से जुड़े दस्तावेज मिल गए हैं। यही नहीं, रायपुर के एक परिसर से गुरुवार को देर रात एक डायरी भी मिल गई है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि राजनैतिक खर्च के सबूतों के साथ इसमें कई नाम हैं।
आयकर विभाग ने सील किया उप सचिव का बंगला:
समाचार लिखे जाने से कुछ देर पहले ही आयकर विभाग की टीम ने सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Deputy Secretary) का सरकारी बंगला (Government Bungalow) सील कर दिया है। पिछले 24 घंटे से वहां आयकर विभाग के अफसर ताला खोलने का वेट कर रहे थे। जब किसी ने ताला नहीं खोला तो शनिवार की शाम को बंगले को सील कर दिया गया।