रायपुर। विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है। बजट को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। आज पेश हुए राज्य के बजट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार भरोसे के संकट से जूझ रही है इसीलिए बजट से पहले ही इस बजट को भरोसे का बजट बताने का प्रयास किया गया यह भरोसे का नहीं भरोसे को तोड़ने वाला बजट है हर वर्ग को छला गया। सरकार ने वादाखिलाफी के कीर्तिमान रच दिए है। कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है इस बजट ने प्रमाणित कर दिया।
अरूण साव ने कहा कि आज राज्य की कांग्रेस सरकार का बजट विधानसभा में पेश हुआ है। मुख्यमंत्री ने यह बजट पेश किया है। सरकार ने बजट आने से पहले प्रचार प्रसार कर किया है कि भरोसे का बजट आने वाला है। सरकार ने मान लिया है कि राज्य की जनता को इस सरकार पर भरोसा नहीं है। ये बताता है कि ये भरोसे का नहीं वादा खिलाफी का बजट है। जब बजट आया उससे स्पष्ट है कि साढ़े चार साल राज्य के हर वर्ग को धोखा देने का काम इस सरकार ने किया है। फिर से इस बजट में सभी वर्गों को धोखा देने का काम सरकार ने किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में न तो शराब बंदी के लिये कोई प्रावधान दिखता है, ना ही महिला स्व सहायता समूह के कर्जे माफी का कोई प्रावधान है। राज्य के संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वादे को पूरा करने का प्रावधान इस बजट में नहीं है। 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का जो वादा है उसका भी कोई प्रावधान बजट में नही है।
साव ने कहा कि एक बार फिर राज्य की जनता को ठगने का काम सरकार ने इस बजट के माध्यम से किया है और यह निराशाजनक बजट है। इस बजट में कोई विज़न नहीं है सरकार का। इसमें गांव और शहरों के विकास के लिये भी कोई प्रावधान नहीं है। ये दिशा हीन बजट है।