क्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
शराब घोटाले में भूपेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लकमा और पुत्र हरीश कवासी गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले (Chhattisgarh liquor scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज भूपेश सरकार में आवकारी मंत्री रहे कवासी लकमा और उसके पुत्र हरीश कवासी को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब जल्द ही ED कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी।
गौरतलब हो कि करीब दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।