छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन से राहत देने आज भूपेश सरकार करेगी समीक्षा…लेकिन बाजार 3 मई तक रहेंगे बंद
रायपुर। कोरोनावायरस को रोकने के लिए देशभर में लाॅकडाउन है। इस बीच छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार लोगों को कुछ राहत देने पर विचार कर रही है। दरअसल रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी और नए मरीजों के नहीं मिलने के बाद प्रशासन ने इस मुद्दे पर मंथन शुरू कर दिया है कि लाॅकडाउन खत्म होने के बाद क्या शुरू किया जा सकता है? सारी योजनाएं सबसे पहले राजधानी में लागू की जाएंगी, ताकि इन्हें रोल माॅडल के तौर पर संशोधन कर दूसरे जिलों में लागू किया जा सके।
हालांकि संकेत मिले हैं कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुरूप राजधानी में 3 मई तक कोई नई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। प्रदेश सरकार 20-21 मई को हालात की फिर समीक्षा करेगी। उस आधार पर अगर कोई राहत दी भी गई, तो परिस्थितिवश इसे तत्काल खत्म भी किया जा सकता है। यह लगभग स्पष्ट है कि राजधानी में कुछ क्षेत्रों को 3 मई तक इंतजार करना होगा।