
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. राजस्थान में गर्मी चरम पर है तो वहीं दक्षिण भारत के आंध्र और तेलंगाना में भी लू का प्रकोप जारी है. तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा समेत कई जगहों पर मंगलवार को रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया.
आंध्र प्रदेश में गर्मी और लू से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं तेलंगाना में गर्मी और लू के कहर से अब तक 40 लोगों के जान गवांने की खबर है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना के रामागुंडम में मंगलवार को 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो इस मौसम का सर्वाधिक तापमान है.
वहीं राज्य के आदिलाबाद जिले में मंगलवार को अधिकतम 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि तेलंगाना के सभी जिलों में 31 मई तक लू की स्थिति बनी रह सकती है.
तेलंगाना में राज्य सरकार ने लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में 11 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. तेलंगाना में 12 जून को स्कूल खुलेंगे. वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और लू के हालात बने रहेंगे.
राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है और पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि फिलहाल इस सप्ताह पारा ऊपर चढ़ना जारी रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सीधे धूप के संपर्क से बचने और लू से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने मध्य प्रदेश में गर्मी और बढ़ा दी है. फिलहाल गर्मी से राज्य को छुटकारा नहीं मिलने वाला. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में रहे. सबसे गर्म खजुराहो रहा, जहां तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा के नारनौल में सर्वाधिक 44.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री ज्यादा है तो वहीं हिसार में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रहा. पंजाब के अमृतसर में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि लुधियाना में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.