भूपेश सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने के आरोप के साथ भाजपा ने दिया धरना
रायपुर। भूपेश बघेल सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने के आरोप के साथ भारतीय जनता पार्टी ने बूढ़ातालाब में धरना दिया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
धरने के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ नारे लगाए। और वक्ताओं ने अपनी स्पीच में सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर बदलापुर की राजनीति का आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार से प्रदेश में आतंक का राज स्थापित कर बदलापुर की राजनीति कर रही है। छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं पर झूठा प्रकरण बनाकर फंसा रहे हैं। गुंडागर्दी कर रहे हैं, एसआईटी मामले को लेकर हाईकोर्ट गए वहां खारिज हो गया। सुप्रीम कोर्ट गए वहां भी खारिज हो गया। लेकिन कोर्ट पर भरोसा न करते हुए एसआईटी का गठन करना।
एसआईटी का गठन करने के बाद शायद उनके ऊपर भी विश्वास नहीं करना, कांग्रेस का कार्यकर्ता रात के डेढ़ बजे जाकर एफआईआर करवाते हैं। ऐसी कौन सी तत्कालीन परिस्थिति आ पड़ी थी कि डेढ़ बजे एफआईआर करानी पड़ी। इन तमाम बातों को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर भाजपा के वक्ताओं ने प्रहार किया।