RSS चीफ मोहन भागवत ने बच्चे पैदा करने को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सिसायी बवाल मच गया है. संघ प्रमुख ने कहा है कि हिंदुओं को कम से कम 3 बच्चे पैदा करना चाहिए. उन्होंने परिवार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अगर देश में जन्मदर 2.1 से कम हुई परिवार नष्ट हो जाएगें वे पहले भी कह चुके हैं भारत को एक बहुत ही सोची समझी जनसंख्या नीती चाहिए जो कि हर समुदाय पर समान रूप से लागू हो. वही इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि संघ में जो अविवाहित लोग हैं उन्हें पहले विवाह करना चाहिए. संघ प्रमुख तो बुजुर्ग हो गए हैं. वे शादी नहीं कर सकते हैं, लेकिन उन्हें संघ में अपील करनी चाहिए. हालांकि उनकी बात कही सुनी नहीं जा रही है.
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी 200 गाड़िया जलकर राख